IPL 2020: सुरेश रैना आईपीएल से हुए बाहर, भारत वापस लौटे

आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को इस साल आईपीएल से बाहर होना पड़ गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2020, 12:11 PM IST
    • 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं सुरेश रैना
    • चेन्नई के स्टाफ में कई लोग कोरोना पॉजिटिव
IPL 2020: सुरेश रैना आईपीएल से हुए बाहर, भारत वापस लौटे

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के के सबसे शानदार और अहम बल्लेबाज सुरेश रैना को निजी कारणों के चलते आईपीएल से बाहर होना पड़ रहा है. सुरेश रैना UAE से भारत वापस लौट रहे हैं. चेन्नई की आईपीएल टीम की ओर से ये जानकारी दी गयी है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

चेन्नई के स्टाफ में कई लोग कोरोना पॉजिटिव

सुरेश रैना का बाहर होना चेन्नई के लिए बहुत बड़ा झटका है. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं. खबरों के मुताबित वह गेंदबाज दीपक चाहर बाताए जा रहे हैं.

क्लिक करें- कोरोना ने छीनी एक और नेता की जिंदगी, कांग्रेस सांसद वसंत कुमार नहीं रहे

15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 33 साल के सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद वह आईपीएल के संक्षिप्त अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे. वह टीम के साध दुबई रवाना हुए थे, जहां सीएसके टीम 'ताज' में ठहरी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़