नई दिल्लीः खाकी यानी कि Police के बारे में आपके क्या ख्याल हैं. यही न कि खाकी दागदार है, लापरवाह है, पैसे लेकर काम करती है. ट्रैफिक पुलिस के बारे में तो और भी नकारात्मक ख्याल होंगे, लेकिन कई बार पुलिस कर्मियों की नेकी न सिर्फ उनके दामन के दाग हल्के करती है, बल्कि औरों को भी कर्तव्य की प्रेरणा देती है. सोशल मीडिया की आंख से न नेकी छिपती है और न ही बदी. यहां सब दिखता है. और इसी सोशल मीडिया पर दिख गया एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी जिसकी मिसाल दी जा रही है.
जी बाबजी की हो रही है तारीफ
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता खाली करने के लिए व्यस्त सड़क पर 2 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की खूब तारीफ हो रही है.
#WATCH Hyderabad Traffic Police personnel G.Babji ran more than a kilometre to clear traffic for an ambulance carrying a patient during peak traffic hours yesterday pic.twitter.com/Kkx5PxOVij
— ANI (@ANI) November 5, 2020
एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता खाली करने के लिए पुलिसकर्मी ने ऐसा किया. एम्बुलेंस हैदराबाद के एबिड्स से कोटि की तरफ रही थी जब पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस को ट्रैफिक में फंसे देखा. जिसके बाद वे रास्ता खाली कराने में जुट गए. ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल की पहचान जी बाबजी के रूप में की गई है.
सोमवार की घटना, सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना सोमवार की है लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई. खास बात ये है कि पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर काम किया और यह सुनिश्चित किया कि एम्बुलेंस बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके. यह Video Online वायरल हो रहा है. लोग पुलिसकर्मी की प्रशंसा और सराहना कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने वीडियो ट्वीट किया और क्लिप साझा करते हुए बाबाजी की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, "हैदराबाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाबजी ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया ! HTP नागरिकों की सेवा में."
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...