नई दिल्ली. घोटालेबाज़ दुनिया करीब ढाई खरब डॉलर घोटालो के जरिए उड़ा लेती है और संक्युक्त राष्ट्र का ये आंकड़ा बताता है कि घोटाले सिर्फ एक राष्ट्र या एक स्थान की समस्या नहीं हैं बल्कि सारी दुनिया इनसे परेशान है किन्तु इसका इलाज किसी के पास नहीं है.
रिश्वत विकास के खर्चे से बहुत ज्यादा
भ्रष्टाचार पूरी दुनिया में फैला हुआ है और ये कोई विशेष स्थिति नहीं बल्कि एक आम समस्या है. वैश्विक स्तर पर इसे देखें तो ये दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में एक दिखाई देती है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े चौंकाने वाले हैं जो कि बताते हैं कि जो रिश्वत के नाम पर ली-दी गई रकम और घोटाले करके चुराई गई रकम विकास के नाम पर खर्च होने वाली रकम से कई गुना अधिक होती है.
एक ट्रिलियन यूएस डॉलर्स की रिश्वत
रुपये में देखें तो 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर अर्थात 7,35,98,50,00,00,000 रुपये. हर साल सारी दुनिया में एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर्स की रिश्वत दी जाती है. इस रकम को देख कर पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहराई तक पहुंची हुई हैं. इतना ही नहीं, हर साल 19,13,47,00,00,00,000 रुपयों की चोरी भी हर साल विभिन्न माध्यमों से की जाती है. यूएन ने बताया है कि विकासशील देशों द्वारा विकास के नाम पर खर्च की जाने वाली रकम से करीब दस गुना ज्यादा होती है भ्रष्टाचार की ये रकम.
ये भी पढ़ें.लंदन में किसान आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान दिखे खालिस्तानी झंडे
सीलिए मानते हैं एंटी करप्शन डे
भ्रष्टाचार मुक्त समाज के बिना एक विकास और समृद्ध राष्ट्र या एक विकसित और समृद्ध विश्व की कल्पना सम्भव नहीं है. इस कारण ही यूएन इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है और उसने इस मकसद को पूरा करने के लिए हर साल 9 दिसंबर के दिन को इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे के रूप में मनाना शुरू किया है. इस तरह यूएन का उद्देश्य ये है कि दुनिया को इसके बारे में जागरुक किया जाए और सबको साथ जोड़ कर इस वैश्विक बीमारी को जड़ से मिटाया जाए.
ये भी पढे़ं. Mount Everest क्या नहीं रह गया सबसे ऊंचा? नेपाल दुनिया को बताएगा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234