नई दिल्ली: ICC ने साल 2020 के क्रिकेट अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और अवॉर्ड दर्ज किया है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी ICC से सम्मानित किया है.
दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनें कोहली
बता दें कि इस साल आईसीसी (ICC Awards 2020) ने अपने अवॉर्ड में कई अन्य पुरस्कारों को भी शामिल किया है. इस अवॉर्ड घोषणा के साथ ही कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम दो अवॉर्ड किया है. कोहली को उनके हर प्रारूप के शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का अवॉर्ड अपने नाम किया. और इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade
Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
Most hundreds: 66
Most fifties: 94
Highest average among players with 70 innings: 56.97
2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi— ICC (@ICC) December 28, 2020
इसके साथ ही विराट को एक दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर भी घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें-Ratan Tata के बर्थडे पर जानिए 'टाटा' से जुड़ी 20 बड़ी बातें.
कैप्टन कूल को किया गया सम्मानित
विराट के अलावा कैप्टन कूल के नाम से पॉपुलर और सफल पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) को भी खेल भावना सम्मान से नवाजा गया है.
MS Dhoni's decision to recall Ian Bell to the crease during the 2011 Trent Bridge Test has seen the former India captain awarded the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade
FULL STORY
— ICC (@ICC) December 28, 2020
धोनी को खेल भावना के लिए दशक के ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-Congress Foundation Day: कहीं अतीत ही न बन जाए अतीत का गौरव देखने वाली कांग्रेस.
महिलाओं में एलिसी पेरी को मिला अवॉर्ड
महिला क्रिकेट खिलाड़ी की बात करें तो ऑस्ट्र्लियाई ऑलराउंडर एलिसी पेरी (Ellyse Perry) को दशक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
The phenomenal Ellyse Perry wins the Rachael Heyhoe Flint Award for ICC Female Cricketer of the Decade
4349 international runs during the #ICCAwards period
213 wickets
Four-time @T20WorldCup champion
@CricketWorldCup 2013 championA clean sweep for Perry pic.twitter.com/yc9GjGBlFS
— ICC (@ICC) December 28, 2020
इसके अलावा पेरी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए रशेल हेहो-फ्लिंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234