पीताम्बर के पौधे का इस्तेमाल भारत समेत कई एशियाई देशों में दवा के तौर पर किया जाता है. इसकी पत्तियां एंटी-एलर्जिक, एंटी-डायबिटिक, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. ये डिप्रेशन, प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
पीताम्बर का पौधा आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. भारत के साथ-साथ कई एशियाई देशों में इसका इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है. इसकी पत्तियां भी आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है. इससे आपको कई समस्याओं में भी राहत मिलती है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में.
पीताम्बर के पत्ते आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये आपकी त्वचा से जुड़ी हर तरह की फंगल और बैक्टिरियल बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर माने जाते हैं.
रिसर्च के मुताबिक अगर आप पीताम्बर के पत्तों का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड प्लेटलेट्स के काउंट को बढ़ाया जा सकता है. प्लेटलेट्स की कमी वाले लोगों के लिए ये पत्ते बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
रिसर्च के मुताबिक पीताम्बर के पत्ते डिप्रेशन की दवा से भी तेज काम करते हैं. पीताम्बर के पौधे में पाए जाने वाले कंपाउंड स्ट्रेस और तनाव को कम करने का काम करते हैं.
पीताम्बर के पत्तों में कई तरह के मेटाबोलिक कंपाउंड पाए जाते हैं, जो की मेटाबोलिज्म को बूस्ट करते हैं. इससे शरीर में इंसुलिन का उत्पादन नेचुरली बढ़ता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.
इन पत्तों के सेवन से तनाव से भी राहत मिलती है. इसके साथ-साथ पीताम्बर के पत्तों में एंटी कैंसर गुण भी पाए जाते हैं. ये फ्लेनोएड कंपाउड से भरपूर होते हैं.