दुनिया के इन 5 देशों में पुलिसवाले घूमते हैं निहत्थे, फिर भी कंट्रोल में रहता है क्राइम!

Police Without Arms: दुनिया में जहां-जहां क्राइम है, वहां-वहां पुलिस भी है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जो अपने नागरिकों में बिलकुल भी भय का माहौल नहीं पैदा करना चाहते हैं. यही वजह है कि यहां कि पुलिस भी पेट्रोलिंग के दौरान बिना हथियार के घूमती है. चलिए, जानते हैं कि ये 5 देश कौनसे हैं?

Police Without Arms: दुनिया हर देश में पुलिस है, ताकि क्राइम पर कंट्रोल पाया जा सके. पुलिस का काम है कानून व्यवस्था को बनाए रखना. अपराधियों के चंगुल से समाज को मुक्त करना. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पुलिस नागरिकों के बीच डर पैदा नहीं करती, उनसे बेहद प्यार से डील करती है. आइए, जानते हैं कि किन 5 देशों में पुलिस बिना हथियारों के भी क्राइम कंट्रोल करके रखती है...

1 /5

नॉर्वे में भी पुलिस निहत्थी ही घूमती है. यहां पर 2011 में एक शख्स ने समर कैंप पर हमला कर दिया था, इसमें 77 लोगों की मौत हुई. तब पुलिस की ढीली प्रतिक्रिया पर काफी सवाल उठे, लेकिन ऐसा होने के बावजूद यहां की पुलिस बिना हथियार के घूमती है.

2 /5

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड में केवल मात्र एक दर्जन पुलिसकर्मी ही हैंडगन रखते हैं. क्रिमिनोलॉजी प्रोफेसर जॉन बटल ने के मुताबिक, यहां पर हथियार न रखने पर पुलिस अफसर अधिक सुरक्षित हैं.  

3 /5

आयरलैंड में भी ज्यादातर पुलिसवाल निहत्थे ही घूमते हैं. यहां पर केवल 20 से 25 फीसदी पुलिस अफसर ही बंदूक या अन्य हथियार रखते हैं. लेकिन बाकी पुलिसकर्मी बिना हथियार के ही घूमते हैं.  

4 /5

आइसलैंड दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां पर करीब तीन लाख लोगों की ही आबादी है. खास बात ये है कि यहां की पुलिस निहत्थी ही घूमती है. हालांकि, यहां के एक तिहाई नागरिकों के पास हथियार जरूर हैं. ये हथियार शिकार करने के लिए हैं. यहां पर क्राइम कम होने की दो वजह हैं. पहली वजह कम जनसंख्या है. दूसरी वजह लैंगिक असमानता बेहद कम है.  

5 /5

ब्रिटेन में जो पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग ड्यूटी पर होते हैं, वे बिना हथियार के ही चलते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि नागरिकों में भय न हो. यहां पर नागरिक बिना किसी हिचक के पुलिस से मदद मांगते हैं.