Ind vs Nz Test: भारत को पुणे टेस्ट में 113 रन से हार मिली. इसके साथ ही भारत ने 0-2 से सीरीज गंवा दी. यह 12 वर्षों में भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर पहली हार है.
Ind vs Nz Test: न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम का प्रदर्शन सुधारने के लिए वो क्या कदम उठाएंगे. पुणे टेस्ट में भारत को 113 रन से हार मिली.
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि कुछ लोगों से शांत माहौल में बातचीत करने की जरूरत है. उन्हें यह बताना जरूरी है कि वे कहां है और टीम उनसे क्या उम्मीद रखती है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको उन्हें एक-एक करके टीम रूम में बिठाने, उनकी पारियों को देखने और उन्हें यह बताने की जरूरत है कि उन्हें क्या करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही होगा.'
रोहित ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि हम एक श्रृंखला हार गए हैं तो ऐसा कुछ है जिसके बारे में हमें अलग तरह से बात करने या अलग तरीके अपनाने की जरूरत है. लेकिन हां, हमें उन परिस्थितियों से बाहर आने के तरीके खोजने की जरूरत है.'
रोहित ने कहा कि उन्हें अपने साथियों पर भरोसा है, जिन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे किसी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है. मैं इसका किसी तरह से पोस्टमार्टम नहीं करूंगा लेकिन बल्लेबाजों को अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा और उस पर भरोसा रखना होगा जैसे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया.'
रोहित ने कहा, 'मैं उस तरह का माहौल नहीं बनाना चाहता जहां लोग खुद पर संदेह करना शुरू कर दें, लोग अनावश्यक दबाव लेना शुरू कर दें.' रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम न्यूजीलैंड की चुनौती का जवाब देने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, 'यह निराशाजनक है. हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी. हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. हम उनकी चुनौती का जवाब देने में विफल रहे.'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बड़ा स्कोर बनाने के लिए हमने अच्छी बल्लेबाजी की. यह सही है कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है लेकिन बल्लेबाजों को भी अच्छा स्कोर बनाना होता है. हमें वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी.