Ketu Gochar Negative Impact: नए साल में कई राशियों के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं. केतु ग्रह भी अगले साल गोचर करने वाले हैं. इनके गोचर करने से दों राशियों को खासतौर पर नुकसान हो सकता है.
Ketu Gochar Negative Impact: केतु ग्रह के गोचर करने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. दो राशियां ऐसी हैं, जिन पर केतु ग्रह के गोचर से अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. चलिए, जानते हैं कि ये दो राशियां कौनसी हैं.
नए साल में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे. इनके गोचर करें से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ना है. हालांकि, कुछ विशेष राशियों पर गोचर का नकारात्मक असर भी पड़ता है. केतु ग्रह के गोचर से भी दो राशियों को नुकसान होगा. चलिए जानते हैं कि ये दो राशियां कौनसी हैं.
केतु ग्रह अगले साल 18 मई, 2025 को गोचर करेंगे. इस दिन रविवार है. दोपहर को 4:30 बजे केतु ग्रह का गोचर होना है. इस दिन केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.
18 मई, 2025 को केतु वक्री चाल चलते हुए कन्या राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. सूर्य देव और केतु के बीच शत्रुवत संबंध हैं.
कर्क राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह का गोचर अशुभ साबित हो सकता है. कर्क राशि के जातकों के लिए परेशानी भरे दिन शुरू हो सकते हैं. छात्र वर्ग को असफलता मिल सकती है, लेकिन इससे टूटना नहीं है. बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी केतु ग्रह का गोचर शुभ साबित नहीं होगा. जो लोग निवेश कर रहे हैं, उन्हें इस दौर में अलर्ट रहना होगा. कुंभ के जातकों को लालच नहीं करना, वरना ये बुरे फंस सकते हैं. संपत्ति विवाद में इनका पक्ष कमजोर हो सकता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.