इस देश में आज तक एक भी सैनिक नहीं हुआ शहीद, दूसरे वर्ल्ड वॉर में भी सेफ रही आर्मी!

switzerland military: दुनिया के कई देशों के बीच अब सैन्य संघर्ष चल रहा है. मिडिल ईस्ट के अलावा, रूस और यूक्रेन में भी जंग चल रही है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्हें शांति पसंद है. चलिए, ऐसे ही एक देश की सेना के बारे में जानते हैं, जहां पर आज तक एक भी सैनिक शहीद नहीं हुआ.

switzerland military: दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां की आर्मी किसी सैन्य संघर्ष में शामिल नहीं हुई और इस देश का एक भी सैनिक आज तक शहीद नहीं हुआ. यहां पर सेना को शांति बनाए रखने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. यहां की मिलिट्री फिर भी आधुनिक है. 

1 /5

दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जो अपनी सेना पर बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं. कई देशों की सेना का बहुत बड़ा बजट होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जो जंग से दूर रहते हैं. ये किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेते.  

2 /5

स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है, जो अपनी सुंदरता और संस्कृति के लिए जाना जाता है. स्विट्ज़रलैंड के पास बेहद मजबूत और आधुनिक सेना है.  

3 /5

स्विट्जरलैंड कभी भी किसी दूसरे देश से उलझा नहीं, किसी से युद्ध नहीं किया. स्विट्जरलैंड ने सीधे तौर पर किसी देश के साथ मिलिट्री कनफ्लिक्ट में भाग नहीं लिया.  

4 /5

स्विट्जरलैंड तटस्थता की नीति पर काम करता है. यानी ये देश सैन्य संघर्ष में शामिल नहीं होता, शांति कायम रखने पर अपना फोकस करता है.  

5 /5

हालांकि, एक बार परिस्थिति नाजुक होने पर स्विट्जरलैंड ने अफगानिस्तान में अपने 31 सैनिकों को तैनात किया था. लेकिन देश संघर्ष में शामिल नहीं हुआ. यहां पर आज तक एक भी सैनिक शहीद नहीं हुआ है.