Kevin Pieterson Supports Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है जो कि 1-1 से बराबर चल रही सीरीज के लिये डिसाइडर मैच भी होने वाला है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था और फाइनल मैच में जीत हासिल कर वो वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में वापसी कर रहे कई खिलाड़ियों ने जहां शानदार प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीता है तो वहीं पर पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट के माथे पर लकीरें खींच दी हैं.
एक बार भी 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं विराट कोहली
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम अब तक एक टेस्ट, 3 टी20 और 2 वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें कोहली एक वनडे मैच छोड़कर सभी का हिस्सा बने हैं. हालांकि इस दौरान वो एक बार भी 20 रन के आंकड़े को पार कर पाने में नाकाम रहे हैं, जिसको देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर ने टीम में उनकी जगह बनने को लेकर सवाल उठाये हैं.
वेस्टइंडीज सीरीज से भी दिया गया है आराम
वहीं पर वेस्टइंडीज के लिये घोषित की गई वनडे और टी20 टीम से भी विराट कोहली को आराम दे दिया गया है जिसके बाद उनकी फॉर्म को लेकर बहस काफी तेज हो चली है कि क्या उन्हें टीम में रखना चाहिये या नहीं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उसे गर्व होना चाहिये कि उसने क्रिकेट में जो हासिल किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं.
कोहली के बचाव में उतरे केविन पीटरसन
पीटरसन ने कोहली को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा ,‘ तुमने क्रिकेट में जो किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं और वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं .’ वहीं अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ,‘दोस्त तुम्हारा करियर ऐसा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि काश वे यह कर पाते. गर्व महसूस करो और जिंदगी का मजा लो. तुम जल्दी लौटोगे.’
गौरतलब है कि विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे, तो वहीं पर दूसरे मैच में जब उन्होंने वापसी की तो एक बार फिर अच्छी शुरुआत जरूर की लेकिन अपने निजी स्कोर को 20 रन के आगे नहीं ले जा सके.
इसे भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ियों के वो 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है लगभग असंभव, जानकर रह जायेंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.