Asian Games: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, शेफाली वर्मा ने जड़े 5 छक्के

सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 39 गेंदों में 67 रनों की अपनी आक्रामक पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए, उन्होंने पूरे पार्क में शॉट्स लगाए और अपनी पावर-हिटिंग का नमूना पेश किया .

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2023, 03:25 PM IST
  • शेफाली ने की धमाकेदार वापसी
  • जेमिमा ने भी निभाया पूरा साथ
Asian Games: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, शेफाली वर्मा ने जड़े 5 छक्के

नई दिल्लीः  भारत ने गुरुवार को झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद हांगझाऊ एशियाई खेलों में महिला टी20 क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. बीच-बीच में बारिश ने उनकी पारी में खलल डाला, लेकिन भारत के बल्लेबाजों को मामूली चुनौती और मलेशियाई गेंदबाजों की ढीली गेंदों का भरपूर फायदा मिला.

शेफाली वर्मा ने किया धमाल
सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 39 गेंदों में 67 रनों की अपनी आक्रामक पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए, उन्होंने पूरे पार्क में शॉट्स लगाए और अपनी पावर-हिटिंग का नमूना पेश किया . उन्होंने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी भी की, जिन्होंने 16 गेंदों में 27 रन बनाए और पावर-प्ले के अंतिम ओवर में गिरने से पहले फुल टॉस गेंदों पर चौके लगाए.

जेमिमा भी लय में दिखी
जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने शैफाली के साथ 86 रनों की साझेदारी की, अपने बड़े हिट्स के साथ आईं और 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आसानी से नाबाद रहीं, क्योंकि भारत ने 15 ओवरों में 173/2 रन बनाए, जहां हर भारतीय बल्लेबाज का स्ट्राइक-रेट 100 से ऊपर था.

मैच हुआ रद्द, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
बांग्लादेश दौरे से चूकने के बाद टीम में वापस आईं ऋचा घोष ने केवल सात गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी में अपने शक्तिशाली शॉट्स के माध्यम से उपयुक्त फिनिशिंग टच प्रदान किया, जिसमें तेज गेंदबाज मास एलिसा के अंतिम ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन शामिल थे.
मलेशिया को बारिश शुरू होने से पहले केवल दो गेंदों का सामना करना पड़ा, इस बार अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अधिक वरीयता के कारण, भारत सेमीफाइनल चरण में पहुंचने में सफल रहा, जहां रविवार को बांग्लादेश या हांगकांग से उसका मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़