नई दिल्लीः IPL 2023: आईपीएल 2023 में कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम में जगह मिलने का दावा भी मजबूत कर दिया है. ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एक युवा खिलाड़ी के लिए कहा है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिख सकता है. इस क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है.
'केकेआर के लिए एक्स फैक्टर थे रिंकू सिंह'
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि युवा रिंकू सिंह इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए एक्स-फैक्टर थे न कि स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल. हरभजन ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'अब रिंकू केकेआर के लिए एक्स-फैक्टर बन गया है, रसेल नहीं. रसेल का युग चला गया है. अब रिंकू का समय है. भले ही रिंकू को ऊपर भेजा जाता है, वह अपनी भूमिका के साथ न्याय कर सकता है. वह अलग क्षमता का खिलाड़ी है और हम जल्द ही उसके सिर पर भारत की कैप देखेंगे.'
रिंकू सिंह दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर के लिए असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 143.31 की स्ट्राइक रेट और 50.88 की औसत से 407 रन बनाए हैं.
रवि शास्त्री ने भी की रिंकू सिंह की तारीफ
इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रिंकू केकेआर टीम के स्टार हैं और उनका रवैया काफी मजबूत है. शास्त्री ने कहा, 'रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के नायक हैं. उनका स्वभाव बहुत मजबूत है और कठिन परिस्थितियों में बहुत सहज हो जाता है. वह एक कठोर खिलाड़ी हैं. रिंकू को करीबी मैच पसंद हैं और कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता ही इस खिलाड़ी को अन्य से अलग करती है.'
बता दें कि रिंकू सिंह केकेआर के लिए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने एक लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत भी दिलाई थी. इसके अलावा रिंकू सिंह बहुत अच्छे फील्डर भी माने जाते हैं.
यह भी पढ़िएः KKR vs LSG: करो या मरो के मैच में कोलकाता का सामना करेगी लखनऊ, प्लेऑफ की जगह पक्की करने पर नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.