PBKS vs GT: गुजरात को पसंद आती है पंजाब की टीम, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड, संभावित प्लेइंग 11

PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स रविवार शाम को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में आज डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच केकेआर और आरसीबी का है, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2024, 01:34 PM IST
  • पंजाब से हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात की टीम
  • शिखर के नहीं होने से पंजाब की बल्लेबाजी पर असर
PBKS vs GT: गुजरात को पसंद आती है पंजाब की टीम, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड, संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्लीः PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स रविवार शाम को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में आज डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच केकेआर और आरसीबी का है, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

पंजाब से हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात की टीम

पंजाब किंग्स सात मैचों में दो जीत के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है. इस सीजन की शुरुआत में पंजाब ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की थी. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इसमें दोनों टीमों के आंकड़े बराबर हैं.

शिखर के नहीं होने से पंजाब की बल्लेबाजी पर असर

शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से पंजाब के बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा है. शिखर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और वह बतौर ओपनर टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं. वहीं शिखर धवन की जगह पंजाब की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं.

वहीं पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस का यह सीजन कुछ खास नहीं गया है. पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने बुरी तरह हराया था. दिल्ली ने गुजरात की टीम को 89 रन पर समेट दिया था. वहीं टीम की यह पिछले चार मैचों में तीसरी हार थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स.

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़