IND Vs NZ: रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया की न्यूजीलैंड से क्यों हुई हार? आप भी जान लें

India vs New Zealand Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार की वजहों का जिक्र किया है. बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 के मुकाबले में हारा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2024, 03:49 PM IST
  • टीम इंडिया की हुई करारी हार
  • न्यूजीलैंड 3-0 से जीती सीरीज
IND Vs NZ: रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया की न्यूजीलैंड से क्यों हुई हार? आप भी जान लें

नई दिल्ली: India vs New Zealand Rohit Sharma: इंडिया को न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारत घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हारा है. इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों की परफोर्मेंस से भी दर्शक खुश नहीं हैं. टीम इंडिया को WTC प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है.



रोहित शर्मा का करारी हार के बाद बयान

करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है. इस बयान में रोहित ने टीम इंडिया के हार की वजह का भी जिक्र किया है. बता दें कि रोहित शर्मा का इस टेस्ट सीरीज का प्रदर्शन उनके इतिहास में सबसे खराब माना जा रहा है. रोहित शर्मा खुद भी अपने प्रदर्शन से नाखुश हैं. उन्होंने माना कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए हैं.



रोहित बोले- हमने कई गलतियां की

टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा- न्यूजीलैंड बनाम इंडिया टेस्ट सीरीज में हुई हमारी हार आसानी से पचने वाली नहीं है. हम इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, हमें ये स्वीकार करना होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया है. हमें इस टेस्ट सीरीज में कई सारी गलतियां की हैं, जिन्हें स्वीकार करना होगा.



टीम इंडिया के हार की क्या वजह

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की गलतियां गिनाते हुए कहा- हमने बेंगलुरू और पुणे में पर्याप्त स्कोर नहीं किया, हम काफी पीछे रह गए. यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली. हमें लगा था कि हम आगे हैं, लक्ष पा लेंगे. लेकिन हम थोड़ा-सा और प्रयास करने में विफल साबित हुई. रोहित ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- मैं बल्लेबाज और कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया. यह मुझे परेशान करेगा। सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं हो पाया, यही हार का कारण है.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Wicket: ऋषभ पंत को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट? ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर मारा पंच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़