T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के दौरान फैन्स को भले ही एक बेहतरीन टूर्नामेंट देखने को मिला हो लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट को अपने एक खिलाड़ी की वजह से शर्मसार होकर वापस लौटना पड़ा है. श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पुलिस की गिरफ्त में हैं जिन पर एक स्थानीय महिला की ओर से रेप का आरोप लगाया गया है. इसके चलते जहां कानूनी रूप से उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं तो वहीं पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम उन्हें छोड़कर वापस लौट गई है.
रेप के दौरान 3 बार दबाया महिला का गला
इतना ही नहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने गुणतिलका पर आजीवन बैन भी लगा दिया है. वहीं यह क्रिकेटर खुद को फंसाये जाने का दावा कर रहा है. इस बीच पुलिस दस्तावेजों से कुछ नई रिपोर्ट सामने आ रही है जो कि उन पर कत्ल करने की कोशिश का आरोप भी लगा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अुनसार पीड़िता ने अपने बयान में दावा किया है कि सेक्सुअल एसॉल्ट के दौरान गुणतिलका ने बार-बार उनका गला दबाने की कोशिश की थी.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि दो नवंबर को सिडनी के रोज बे स्थित उसके घर में गुणतिलका ने उसके साथ 4 बार यौन उत्पीड़न किया और इस दौरान वो बार-बार उनका गला दबाने की कोशिश करते नजर आये, जिसमें से 3 बार तो उनका गला भी दबाया.
अब रेप के साथ जान से मारने की कोशिश में भी फंसे गुणतिलका
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट में पुलिस दस्तावेजों के हवाले से कहा है, ‘शिकायतकर्ता ने आरोपी की कलाई पकड़कर उसका हाथ हटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका गला जोर से दबा दिया था. शिकायतकर्ता को अपनी जान को खतरा लगने लगा था.’
गौरतलब है कि गुणतिलका टी20 विश्व कप में खेलने के लिए श्रीलंकाई टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आये थे और क्वालिफायर राउंड में खेले थे लेकिन चोटिल होने के बाद वो पूरे विश्वकप से बाहर हो गये थे और टीम के साथ सुपर-12 में सफर खत्म होने के बाद वापस अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे थे. वह टीम के साथ घर लौटने के लिये होटल में पैकिंग ही कर रहे थे कि पुलिस ने गुणतिलका को उनके कमरे से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup Final: हर बार पाकिस्तान को धूल चटाते हैं अंग्रेज, जानिए फाइनल में कौन रहेगा भारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.