नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना है, तो जल्द ही निपटा लें क्योंकि नए साल में जनवरी महीने में 14 दिनों तक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी, 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इन छुट्टियों में रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं. आइए देखते हैं जनवरी महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
1 जनवरी, 2023: इस दिन रविवार होने के कारण नए साल पर लगभग देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
2 जनवरी, 2023: नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में सोमवार को अवकाश रहेगा.
11 जनवरी, 2023: मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में बुधवार को अवकाश रहेगा.
12 जनवरी, 2023: स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में गुरूवार को अवकाश रहेगा.
14 जनवरी, 2023: मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, सिक्किम और तेलंगाना में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी, 2023: माघ बिहु पर असम में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2023: पोंगल पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पांडिचेरी और तमिलनाडु में रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2023: तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु में रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी, 2023: कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी, 2023: सोनम लोसर पर सिक्किम में रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी, 2023: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी, 2023: राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी, 2023: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी, वसंत पंचमी पर हरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा में गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे.
31 जनवरी, 2023: मी-दम-मी-फी पर असम में मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़िए: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण यूपी के इस जिले में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.