Delhi NCR Weather: दिल्ली वालों पर मेहरबान हुआ मानसून, आज फिर बारिश होने के आसार

दिल्ली के लोग पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से बेहाल थे. ऐसे में बारिश होने की वजह से राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद गुरुवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 21, 2022, 12:07 PM IST
  • दिल्ली में लगातार बारिश से मौसम खुशनुमा
  • आज फिर हो सकती है दिल्ली में बारिश
Delhi NCR Weather: दिल्ली वालों पर मेहरबान हुआ मानसून, आज फिर बारिश होने के आसार

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो से तीन दिनों के अंदर मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली के लोगों को लगातार दो दिनों तक हुआ अच्छी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से काफी राहत भी मिली हुई है. इसी क्रम में आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

दिल्ली में गर्मी से मिली राहत

दिल्ली के लोग पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से बेहाल थे. ऐसे में बारिश होने की वजह से राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद गुरुवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

आज भी दिल्ली में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 56.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. आईएमडी ने अगले दो-तीन दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. 

दिल्ली में एयर क्वालिटी

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही. सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 64 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें, इस हिल स्टेशन में है भारी बारिश का रेड अलर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़