नई दिल्ली: Gold Price This Week: अगर आप इस दिवाली पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मौजूदा वक्त में सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिवाली के टाइम पर भी सोना सस्ता मिल सकता है. अगर इस हफ्ते की बात करें तो पिछले कारोबार के दौरान सोना 1700 रुपये प्रति दस ग्राम रुपये तक सस्ता हो चुका है.
हफ्ते भर के अंदर गिरी सोने की कीमतें
हफ्तेभर में सोने के कीमत करीब 1700 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. MCX पर वायदा सोना 50280 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. चांदी की कीमतों में भी करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. डॉलर इंडेक्स में उछाल और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से सोने-चांदी पर दबाव है.
सोने में इतने फीसदी की गिरावट
MCX पर सोना हफ्तेभर में 3.30 फीसदी सस्ता हो गया है. वहीं इंटरनेशनल बाजार में गोल्ड का रेट 2.95 फीसदी तक गिरा है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1643 डॉलर प्रति औंस बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमतों में सोने से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. MCX पर चांदी हफ्तेभर में 9 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
जी बिजनेस हिंदी के साथ हुई बातचीत में IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक की हॉकिश कमेंट्री के बाद सोने और चांदी में बिकवाली देखने को मिली है. क्योंकि अमेरिका में रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि सोने और चांदी में बिकवाली का ट्रेंड अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है. ट्रेडर्स के लिए सोने पर 49700 से 49500 रुपये का टारगेट होगा.
यह भी पढ़ें: आपकी जेब में जौहरी, इस ऐप की हेल्प से धनतेरस पर खरीदें शुद्ध गोल्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.