क्यों करना पैसे खर्च, घर पर ऐसे लगाएं एवोकाडो का पौधा

Gardening Tips: एवोकाडो का फल सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है. एवोकाडो मार्केट में काफी महंग मिलता है. ऐसे में आप घर पर एवोकाडो का पौधा उगा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2024, 09:38 PM IST
  • गमले में कैसे उगाएं एवोकाडो
  • बालकनी में कैसे उगाएं एवोकाडो
क्यों करना पैसे खर्च, घर पर ऐसे लगाएं एवोकाडो का पौधा

नई दिल्ली: फल का सेवन करना सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. फलों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. स्वस्थ रहने के लिए फलों का सेवन करना बेहद अच्छा माना जाता है.  वहीं मार्केट में केमिकल से पकाए हुए फल मिलते हैं. ऐसे में आप घर में आसानी से फल उगा सकते हैं. आपनी बालकनी में गमले में फल उगा सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में एवोकाडो उगाने के बारे में बताएंगे. आप आसानी से घर पर एवोकाडो का पेड़ लगा सकते हैं. 

एवोकाडो का पौधा 
एवोकाडो का पेड़ 30 फीट तक लंबा और मजबूत होता है. एवोकाडो के पौधे को आप बीज या फिर नर्सरी से पौधा खरीदरकर लगा सकते हैं. एवोकाडो के पेड़ के लिए आपको बड़े गमले की जरूरत होगी. 

कैसे लगाएं पौधा 
आप एवोकाडो के पके हुए बीज से पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पका हुआ बीज रातभर पानी में भिगोकर रख दें. पानी में भिगोने बीज में जड़ आ जाएगी, जिसके बाद पौधा आसानी से लग जाएगा. 

इसके बाद छोटे पॉलीथीन या फिर छोटे पॉट में कॉकपीट और मिट्टी डालकर उसमें बीज को डालकर अच्छे से कवर कर दें. मिट्टी ढकने के बाद कुछ दिनों में बीज से जड़ आ जाएगी जिसे आप थोड़ बढ़ने दें. एवोकाडो के पेड़ के लिए सूरज की रोशनी चाहिए होती है. 

नमी 
एवोकाडो के पौधे के लिए नमी बेहद जरूरी होती है. ऐसे में एवोकाडो के पौधे में ज्यादा पानी होना चाहिए और ना ही मिट्टी सूखनी चाहिए. जब मिट्टी सूखने लग जाए तो गमले में पानी डाल दें.  

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

ये भी पढ़ें- IRCTC train ticket booking: बिना पैसा फंसाए तत्काल टिकट कैसे बुक करें? फटाफट जानें आसान तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़