Chandigarh LOK Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. दिनभर में इस सीट पर 62.80% वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान पूरे दिन कई बड़ी घटनाएं देखने को मिलीं
Trending Photos
Chandigarh LOK Sabha Elections 2024 : चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया, जब कुल 67.90% योग्य मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। जिला चुनाव अधिकारी श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 659,805 योग्य मतदाताओं में से 448007 ने मतदान किया।
Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage Update
सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चले इस मतदान में सुबह के घंटों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसमें:
- सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक 11.64% मतदान
- 9:00 बजे से 11:00 बजे तक 25% मतदान
- 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 40.14% मतदान
- दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक 52% मतदान
- 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 62.80% मतदान
चंडीगढ़ के नागरिकों ने सीवीए ऐप का भरपूर उपयोग कर मतदान प्रक्रिया (Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage)को आसान और तेज बनाया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों की सहायता कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चंडीगढ़ में लोकतांत्रिक प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही.
-बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मुंबई से आकर चंडीगढ़ में अपना वोट डाला. सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने भी सेक्टर 7 में मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल ने मतदान किया. अभिनेत्री समायरा संधू ने चंडीगढ़ में डाला वोट
-इस सीट पर कुल 659805 मतदाता हैं इनमें से 341544 पुरुष, 318226 महिला और 35 थर्ड जेंडर वोटर हैं. वहीं फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 17977 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3816 है.
-इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय टंडन और I.N.D.I.A के मनीष तिवारी के बीच में बताया जा रहा है.