Faridabad में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या, सोशल मीडिया पर मिल रही थीं धमकियां
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2574369

Faridabad में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या, सोशल मीडिया पर मिल रही थीं धमकियां

Faridabad Murder News: ओल्ड फरीदाबाद में कुछ लोगों ने 19 साल के युवक की निर्मम हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि युवक को कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की.

Faridabad में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या, सोशल मीडिया पर मिल रही थीं धमकियां

Faridabad Murder News: ओल्ड फरीदाबाद इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 साल के युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.

पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि युवक अपनी जान बचाते हुए भाग रहा है, लेकिन जैसे ही वह जमीन पर गिरा कुछ लड़कों ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया, जबकि कुछ युवक उसे पत्थर मारने लगे. हमले में जख्मी हुए अंशुल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

AAP का मतलब आम आदमी पार्टी नहीं, BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा...

परिजनों का आरोप है कि 19 वर्षीय अंशुल को कई से दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली रही थी, जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद मंगलवार को आरोपियों ने अंशुल को पहले घर से बुलाया और फिर उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अंशुल उनके इरादे समझ चुका था जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. घर वालो ने उसका पीछा किया, लेकिन जैसे ही अंशुल गिरा वैसे ही अंशुल पर चाकुओं से हमला कर दिया गया, जिसमें अंशुल बुरी तरह घायल हो गया. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

कुल्लू जिला के इस गांव में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का किया था लेखन

परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले कार्रवाही की होती तो अंशुल आज जिंदा होता. वहीं पुलिस लापरवाही के आरोप से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने उन्हें शिकायत जरूर दी थी, लेकिन बाद में खुद समझौता कर लिया था.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(अमित चौधरी/बल्लभगढ़)

WATCH LIVE TV

Trending news