Kullu Snowfall: कुल्लू डीसी तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों से कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में ना जाये. साथ ही - पर्यटक वाहनों को मात्र सोलंग नाला तक जाने की अनुमति है.
Trending Photos
Kullu Snowfall News: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सोमवार को जहां बर्फबारी हुई, तो वहीं मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी है. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है.
हालांकि, सैलानियों को सोलांग नाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अलावा आपात स्थिति में 4/4 वाहनों को जाने की इजाजत पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गई है. वहीं बर्फ गिरता देख मनाली में भी सैलानियों की संख्या बढ़ गई है और सैलानी बर्फ के बीच जगह-जगह मस्ती कर रहे हैं.
इसके अलावा पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात कर दिए गए है. बर्फ पर वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में पुलिस के द्वारा लगातार सैलानियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा रही है. वहीं बीती रात भी देर रात 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 1000 से अधिक वाहनों को लाहौल घाटी से मनाली की ओर सुरक्षित रवाना किया गया.
अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी से फंसें 1500 वाहन! 8000 से ज्यादा सैलानी हुए परेशान
इसके साथ ही अटल टनल के समीप फंसे हुए कुछ वाहनों को सुबह के समय भी पुलिस के जवानों के द्वारा रेस्क्यू किया गया. ताजा बर्फबारी के चलते अब सैलानियों को उम्मीद बंध गई है कि बुधवार को क्रिसमस के दिन भी उन्हें बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा और वह अपने क्रिसमस को शानदार बना पाएंगे.
वहीं, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है और सोलंग नाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है. सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वह खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी ना करें.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू