Basant Panchami Date: 14 या 15 फरवरी, बसंत पंचमी कब है? जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2084836

Basant Panchami Date: 14 या 15 फरवरी, बसंत पंचमी कब है? जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Basant Panchami Kab Hai: कब है बसंत पंचमी (Basant Panchami Date)? नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि. जानें सरस्वती पूजा पर कैसे करें पूजा. 

Basant Panchami Date: 14 या 15 फरवरी, बसंत पंचमी कब है? जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Basant Panchami Date and Time: साल 2024 में बसंत पंचमी कब है. इसको लेकर लोगों में काफी कंफ्जून देखने को मिल रही है. बता दें, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. सनातन धर्म में मां सरस्वती की पूजा बुद्धि और विद्या के मानी गई है. ऐसे में बिना इनकी कृपा के कोई भी काम नहीं कर सकता है. इसलिए बसंत पंचमी का काफी महत्व है. 

क्या है बसंत पंचमी की सही डेट ?
पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से हो रही है. जो अगले दिन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 14 जनवरी को इस साल बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. 

क्या है बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त ?
14 फरवरी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.  ऐसे में आप इस दौरान मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं. 

बसंत पंचमी की पूजा कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप बसंत पंचमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहा लें. साथ ही इस दिन आपको पीले रंग के कपड़े ही पहनना चाहिए. ये काफी शुभ माना जाता है.
2. इसके बाद आप मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से छिड़काव कर सब चीज को शुद्ध करें. 
3. अब मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करें या फिर आप मूर्ति भी रख सकते हैं. साथ ही मां को भी पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें. 
4. अब मां को पीले रंग की रोली, अक्षत, पीले फूल, दीप, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करें. 
5. इसके बाद विधिपूर्वक मां पार्वती की पूजा करें, चालीसा पढ़ें और आखिरी में मां सरस्वती की आरती उतारे. 
6. अंत में घर में सबको प्रसाद बांट दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

Trending news