Bilaspur News: फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं ने किया अतिक्रमण, लोगों को हो रही खासी परेशानी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2652743

Bilaspur News: फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं ने किया अतिक्रमण, लोगों को हो रही खासी परेशानी

Himachal News: बिलासपुर बस अड्डा परिसर के साथ राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं ने किया अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में हो रही खासी परेशानी, लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की करी अपील तो नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द ही चालान करने की कही बात.

 

Bilaspur News: फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं ने किया अतिक्रमण, लोगों को हो रही खासी परेशानी

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले बिलासपुर शहर में आजकल जगह-जगह अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर अकसर जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा कार्यवाही तो की जाती है मगर अतिक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जी हाँ कुछ दिन पहले ही नगर परिषद बिलासपुर के अधिकारियों द्वारा पुरानी तहसील कार्यालय के सामने किसी व्यक्ति द्वारा कंक्रीट बिछाकर अवैध कब्जा करने व गुरुद्वारा मार्केट के समीप गली में पौड़ी लगाकर कब्जा करने के मामले पर कार्यवाही की गई थी बावजूद इसके अब बस अड्डा बिलासपुर परिसर के साथ बने फुटपाथ पर ही सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे राहगीरों को चलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

गौरतलब है कि बसों की आवाजाही व जाम के हालातों से निपटने के लिए कुछ वर्ष पूर्व बस अड्डा परिसर से बस अड्डा चौक को जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण किया गया था और राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया गया था मगर धीरे-धीरे सब्जी विक्रेतों द्वारा इस फुटपाथ पर ही क़ब्ज़ा कर लिया गया है और यहां सब्जी बेची जा रही है जिससे यात्रियों व स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी सड़क हादसे का अंदेशा भी बना रहता है. 

ये भी पढ़े-: Himachal News: पालमपुर में दो दिवसीय ट्यूलिप महोत्सव पर हुआ नेशनल सेमिनार

इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर से पूर्व विधायक के.के. कौशल व स्थानीय निवासी सुशील पुंडीर ने कहा की यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है की बस अड्डा बिलासपुर आने जाने वाले राहगीरों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर सब्ज़ी विक्रेताओं ने अतिक्रमण किया हुआ है और बिना किसी डर के धड़ल्ले से खुलेआम सब्जी बेच रहे हैं मगर जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारी इनके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण के चलते कुछ दिन पहले भी सड़क से गुजर रहा एक राहगीर बस की चपेट में आकर बुरी तरफ़ से घायल हो गया था, बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की गई. वहीं उन्होंने प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए और उन्हें वहां से हटाया जाए ताकि लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े. 

वहीं इस बावत नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही इन लोगों ने फुटपाथ के ऊपर से अपने कब्जे नहीं हटाए तो नियमानुसार उनके चालान किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ सब्जी विक्रेता पर्ची काटने का हवाला देकर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर अपनी दुकाने खोलकर बैठे हैं उन्हें वह बताना चाहते हैं की स्टेट वेंडर एक्ट में ऐसा नहीं लिखा गया है की कोई समान विक्रेता किसी रास्ते व फुटपाथ पर ही दुकान लगाकर अपना सामान बेच सकता है जिसके कारण किसी व्यक्ति व राहगीर को आने जाने में परेशानी का समाना करना पड़े, इसलिए यह लोग जल्द ही फुटपाथ पर से अपनी दुकानें हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी.

Trending news