पानी को लेकर चक्का जाम ने ली व्यक्ति की जान? ठियोग थाना में FIR दर्ज...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1241100

पानी को लेकर चक्का जाम ने ली व्यक्ति की जान? ठियोग थाना में FIR दर्ज...

IGMC से डिस्चार्ज एक मरीज की जाम में फंसकर मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र मैन राम गांव टिक्करी तहसील चिढ़गांव जिला शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

photo

शिमला: ठियोग के बेखलटी में पानी की किल्लत को लेकर विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में चक्का-जाम किया गया. इसी बीच आईजीएमसी से डिस्चार्ज कर घर ले जा जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई. 

IGMC से डिस्चार्ज एक मरीज की जाम में फंसकर मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र मैन राम गांव टिक्करी तहसील चिढ़गांव जिला शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

सुरेश कुमार ने कहा कि मेरे ससुर को आईजीएमसी से डिस्चार्ज कर घर ले जाया जा रहा था. राकेश सिंघा की अगुवाई में लोगों ने NH-5 पर चक्का जाम किया गया. उनकी तबियत ठीक नहीं थी. 

ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही थी, लेकिन जब वे फागू पहुंचे तो पानी को लेकर चक्का जाम की वजह से ट्रैफिक था. बड़ी मुश्किल से गाड़ी निकाल कर सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचकर अपने ससुर को चैक करवाया तो एमओ ने इन्हे मृत घोषित कर दिया. थाना ठियोग में अब इसको लेकर FIR दर्ज की गई है. 

Trending news