Shimla News: मंडी में बालन कटान को लेकर सरकार सख्त, भाजपा कर रही राजनीति- नरेश चौहान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575644

Shimla News: मंडी में बालन कटान को लेकर सरकार सख्त, भाजपा कर रही राजनीति- नरेश चौहान

Shimla News: मंडी के धर्मपुर में बहरी में हुए अवैध रूप से बालन कटान को लेकर उठाए सवाल पर सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने जवाब दिया. 

Shimla News: मंडी में बालन कटान को लेकर सरकार सख्त, भाजपा कर रही राजनीति- नरेश चौहान

Shimla News: मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बहरी में हुए अवैध रूप से बालन कटान को लेकर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जा रहे है. वहीं, जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसपर सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने इस पर पलटवार किया है और भाजपा पर इस पर राजनीति करने के आरोप लगाए है.

उन्होंने कहा कि यह मामला विधानसभा के सदन में भी उठा था और मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस तरह का यदि कोई कटान हुआ होगा तो उसकी जांच की जाएगी. इसको लेकर भाजपा द्वारा जांच करने के लिए कमेटी बनाई गई है. यह भाजपा की राजनीतिक मजबूरी है. जबकि सरकार की ओर से वन विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर पहले ही निर्देश जारी कर रिपोर्ट तलब की गई है. 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान को हास्यास्पद् करार दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बौखला गए हैं और इसीलिए मीडिया में छाए रहने के लिए आए दिन अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. 

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही कर्मचारियों की हितैषी रही है, जिसने समय पर उनके सभी देय लाभ दिए हैं, लेकिन जयराम ठाकुर ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारियों को ठगने का काम किया और बार-बार डबल इंजन की सरकार का राग अलापने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही कर्मचारियों को ना तो उनके संशोधित वेतनमान का पूरा बकाया दिया गया और ना ही समय पर मंहगाई भत्ते की किश्तें ही दी गई.

 Mandi News: सुहाग के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति CRPF इंस्पेक्टर ज्ञान चंद को अंतिम विदाई

जबकि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के कर्मचारियों को अपने दो वर्ष के कार्यकाल में तीन मंहगाई भत्ते की किश्तें दीं तथा साथ में दीवाली त्योहार को देखते हुए उनका वेतन भी अग्रिम दिया गया. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news