Dharamshala: नगर निगम के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि ‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’ थीम के साथ इस अभियान को 60 दिनों तक धर्मशाला नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा.
Trending Photos
Himachal Pradesh News/विपन कुमार: घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ही कूड़े के सही निष्पादन और उसके उचित संकलन को लेकर धर्मशाला नगर निगम में स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान की शुरूआत की गई है. अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने किया. नगर निगम के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि ‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’ थीम के साथ इस अभियान को 60 दिनों तक धर्मशाला नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वच्छता मित्रों और नगर निगम द्वारा लोगों को घरों पर ही गीला तथा सूखा कूड़ा अलग करने बारे जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कूड़े के सही प्रबंधन की जिम्मेदारी जितनी नगर निगम की है उतनी ही हम सबकी भी है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा स्वच्छता मित्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शहर की साफ सफाई तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आम जनमानस, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, होटल संचालकों और व्यापार मंडलों का सहयोग भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ शहर के सभी वार्डों में समाधान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पार्षद तथा नगर निगम के अधिकारी वार्डों का दौरा कर लोगो की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़े-: Shimla News: दो दिवसीय राष्ट्रीय MMA फाइट हुई संपन्न, रामपुर के महेश को मिला बेस्ट फाइटर का खिताब
नगर निगम आयुक्त ने होटल कारोबारियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि धर्मशाला वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है. यह शहर जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा. उन्होंने कहा कि कुड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने की आज आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने सभी को इस दिशा में मिलजुलकर काम करने का आह्वान किया.