Himachal Pradesh News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. इसके साथ ही कहा...
Trending Photos
देवेंद्र वर्मा/नाहन: संविधान दिवस के मौके पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
संविधान दिवस की बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत का संविधान सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसके आधार पर 1947 से लेकर मौजूदा समय तक लोकतंत्र की दृष्टि से भारत लगातार मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है, जिसके लिए वह लगातार 11 वर्षों से कार्य कर रहे हैं यह सब संविधान की मार्गदर्शिका के भीतर ही पूर्ण होने वाला है. उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान के मुख्य शिल्पी हैं. उन्हें आज के दिन स्मरण करके उनके योगदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश को किस तरीके से आगे बढ़ाना है, इसके लिए इस संविधान के भीतर प्रशस्त मार्ग है.
26/11: 16 साल पहले आतंकी हमले से दहल गई थी मुंबई, जानें क्या है इस दिन की कहानी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार संविधान के ऊपर राजनीति की ओर पिछले करीब डेढ़ 2 साल से कांग्रेस के नेता संविधान की प्रतियां लेकर घूम रहे हैं, जिसमें बाहर भारत का संविधान लिखा है और भीतर सभी पन्ने खाली हैं. उन्होंने कहा कि यह संविधान सभी जाति धर्म संप्रदाय को समान अधिकार देता है. कांग्रेस जातियों के अंदर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा जातियों के विभाजन का पूरा प्रयास प्रयास षड्यंत्र के तहत किया गया जो बेहद निंदनीय है, लेकिन देश की जनता ने लोकसभा के साथ-साथ हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में उसे नकार दिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सरकार 2 साल का जश्न मनाने जा रही है जो सभी की समझ से परे है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई भी ऐसा काम 2 साल के भीतर नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जा सके. इसके साथ ही कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों से जो वायदे प्रदेश की मौजूदा सुक्खू सरकार ने किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं. यही कारण है कि आज लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतरे हुए हैं.
WATCH LIVE TV