Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज लंबे इंतजार के बाद धर्मशाला सीट से अपने प्रत्याशी के नाम बता दिया. पढ़ें.
Trending Photos
Dharamshala Congress Candidate Name: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उप चुनाव भी होंगे. ऐसे में बुधवार को कांग्रेस ने लंबे विचार-विर्मश के बाद धर्मशाला सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने धर्मशाला सीट से देवेंद्र सिंह जग्गी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो बीजेपी के सुधीर शर्मा से चुनावी मैदान में लड़ेंगे.
The Congress President, Shri Mallikarjun Kharge, has approved the candidature of Shri Devinder Singh Jaggi as Congress candidate for the ensuing bye- election to the Legislative Assembly of Himachal Pradesh from Dharamshala Constituency. pic.twitter.com/ZqTayhCl59
— Himachal Congress (INCHimachal) May 8, 2024
ऐसे में अब आप सभी 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम जान लीजिए (Himachal Congress By Election Candidate List)
1. देवेंद्र सिंह जग्गी- धर्मशाला
2. अनुराधा राणा - लाहौल स्पीति
3. सुभाष चंद- बड़सर
4. विवेक शर्मा- कुटलैहड़
5. कैंप्टन रनजीत सिंह राणा- सुजानपुर
6. राकेश कालिया- गगरेट
बता दें, कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सुजानपुर से कैंप्टन रनजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा को उम्मीदवार घोषित किया. साथ ही बड़सर विधानसभा सीट पर सुभाष चंद को टिकट दिया.
जानकारी के लिए बता दें, विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद हिमाचल प्रदेश की छह सीटें खाली हो गई थीं. इसलिए इन सीटों पर चुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा ने उन सभी बागी विधायकों को टिकट देकर मैदान में उतार दिया था.
ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार (Himachal BJP By Election Candidate List)
1. सुधीर शर्मा- धर्मशाला
2. रवि ठाकुर- लाहौल स्पीति
3. इंद्र दत्त लखनपाल- बड़सर
4. देवेंद्र भुट्टो- कुटलैहड़
5. राजेंद्र राणा- सुजानपुर
6. चैतन्य शर्मा- गगरेट