Himachal Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर कल दिल्ली में होगी अहम बैठक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2162903

Himachal Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर कल दिल्ली में होगी अहम बैठक

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर कल दिल्ली में अहम बैठक होगी. 

Himachal Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर कल दिल्ली में होगी अहम बैठक

Himachal Congress Candidate List: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली में मंथन होगा.  दिल्ली में कल यानी 19 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी और सेंटर इलेक्शन कमेटी (CEC) मीटिंग में प्रदेश की चार लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर टिकट को लेकर चर्चा हो सकती है. 

 Himachal News: केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के लिए 30 करोड़ जमा ना करवाने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

 

जिसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना हुई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले से ही 2 दिन से दिल्ली में हैं. सीएम हाईकमान से हिमाचल प्रदेश में चल रही गतिविधियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही लोकसभा की 4 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी. 

आचार संहिता लागू होने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये महीना फॉर्म भरवाए जाने को लेकर BJP ने DC ऊना से की शिकायत

बता दें, देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव सातवें और आखिरी चरण में एक जून को होगा. वहीं, अब तक हिमाचल कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का चयन नहीं कर पाई है. राज्य में बैठक के बाद हिमाचल के आला नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऐसे में ये प्रत्याशियों के चयन को लेकर अहम बैठक होगी. वहीं, हिमाचल में छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस के नामों की घोषणा कर सकती है. 

जानकारी के लिए बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चार सीटों में एक भी कांग्रेस के हाथ नहीं लगी. सभी चारों सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हो गई. कांग्रेस ने शिमला से धनीराम शांडिल, हमीरपुर से राम लाल ठाकुर, मंडी से  आश्रय शर्मा  और कांगड़ा से पवन काजल को चुनावी मैदान में उतारा था. ये सभी हार गए. 

Trending news