Himachal News: पूर्व CM धूमल के जन्मदिन पर हमीरपुर में हुआ जश्न, अनुराग ठाकुर ने पिता को केक खिलाकर दी बधाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2197914

Himachal News: पूर्व CM धूमल के जन्मदिन पर हमीरपुर में हुआ जश्न, अनुराग ठाकुर ने पिता को केक खिलाकर दी बधाई

Prem Kumar Dhumal Birthday: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को जन्मदिन पर केक खिलाकर बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा पिता ने साठ सालों तक लोगों व संगठन को समर्पित किए. 

Himachal News: पूर्व CM धूमल के जन्मदिन पर हमीरपुर में हुआ जश्न, अनुराग ठाकुर ने पिता को केक खिलाकर दी बधाई

Hamirpur News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता ने 81वें जन्म दिन पर पिता को बधाई दी है, जिसके लिए लोगों का भी धन्यवाद करते हैं.  उन्होंने कहा कि धूमल जी के साठ वर्ष लोगों व संगठन के लिए समर्पित रहे है जो कि पार्टी के लिए भी बड़ी पूंजी है. 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, राजेन्द्र राणा, चैतन्य शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान, महामंत्री किरण राणा, बीडीसी चेयरमैन अंजना ठाकुर के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने नोट के बलबूते पर कुर्सी हथियाने की साजिश वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बहुत कीमत व ताकत है.  उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता अपना वोट विकास को देगी और तीसरी बार देश में मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी जाएं एक ही आवाज गूंजती है. माई चाईस मोदी. 

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि भाजपा विधानसभा के उपचुनावों के साथ लोकसभा के चुनाव भी जीतेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता विकास चाहती है और मोदी सरकार ने देश भर में विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम भाजपा पार्टी है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर बड़ा नेता आज जेल में है.  आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है और आज दिल्ली की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है.  उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने झांसे देकर लोगों के वोट लिए थे और आज दिल्ली में विकास पर ग्रहण लगा हुआ.  केवल भ्रष्टाचार किया गया है.  पानी से लेकर शराब तक हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है. यमुना का साफ करने के नाम भी आम आदमी ने पैसे खाए है. केजरीवाल को न्यायालय में भी बेल नही मिली है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पीएम से लेकर इलेक्शन कमीशन को कुछ नहीं मानते हैं.  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी व सहयोगी अराजकता फैलाने में लगे हुए है.  आज अन्ना हजारे हो या दिल्ली की जनता हो सबको लगता है केजरीवाल झूठा आदमी है. उन्होंने कहा कि अगर नंबर वन भ्रष्टाचार, धोखेबाज का रिकार्ड किसी के नाम है तो वो श्रीमान केजरीवाल है. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news