International Yoga Day: हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करेगा. जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ी सारी डिटेल..
Trending Photos
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय दसंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को बड़े स्तर पर आयोजित करने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला द्वारा इस वर्ष का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन धर्मशाला स्थित साईं एथलेटिक ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें कुलपति हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, प्रो.सत प्रकाश बंसल मुख्यातिथि रहेंगे.
इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के देहरा, शाहपुर व धर्मशाला परिसरों के विद्यार्थी, शिक्षक, स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थी व सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी प्रतिभागी रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेंगे. कुलपति ने कहा कि इसके अलावा धर्मशाला में आयोजित हो रहे एनसीसी कैंप से भी 10 राज्यों की करीब 500 छात्राएं योग दिवस में शिरकत करेंगी. उन्होंने कहा कि एनसीसी की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय को योग दिवस में शामिल करने का आग्रह किया गया था.
वहीं, प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को ध्यान में रखकर पिछले एक महीने से केंद्र ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए, योग सम्बन्धी बहुत सी गतिविधियों के द्वारा समाज में जन जागरण का कार्य किया है. प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने आगे बताया कि इस दौरान योग अध्ययन केंद्र के डिप्लोमा, एम.ए व पी.एच.डी के विद्यार्थियों ने लगभग 2000 स्कूली विद्यार्थियों व सामान्य जनमानस को योग अभ्यास से परिचित करवाया.
उन्होंने कहा कि इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम “योग स्वयं एवं समाज के लिए” है. इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए योग अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थानों में जाकर सामान्य जन को योग का प्रशिक्षण दिया व उनकी शारीरिक-मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए योग के अभ्यास करवाए.
बता दें, अचीवर्स हब सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दाड़ी, वेदांता पब्लिक स्कूल श्यामनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोल, धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी श्यामनगर, दयानंद पब्लिक स्कूल कचहरी, साईं स्पोर्ट्स ग्राउंड, पुलिस ग्राउंड, सकोह गाँव में योग प्रोटोकॉल के अभ्यास सत्र योग अध्ययन केंद्र के शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किये गये. इन विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में रहने वाली है.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला