CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया झूठ का सौदागर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2479677

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया झूठ का सौदागर

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज जिला हमीरपुर मुख्यालय नगरपरिषद पहुंचे. यहां उन्होंने करोड़ो रुपये के करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास किया.  

 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया झूठ का सौदागर

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला हमीरपुर मुख्यालय में नगरपरिषद में करोड़ो रुपये के करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, सुजानपुर के विधायक रणजीत राणा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती सहित कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारी व जिला प्रशासन के आलाअधिकारी मौजूद रहे. 

दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण और नगर परिषद में गांधी चौक, गांधी गेट, वार्ड नं 2 महाराणा प्रताप पार्क करने के अलावा राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के खेल मैदान के जीवर्णोउधर का उदघाटन व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जोलसप्पड़ में राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर कालेज के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक भी ली. 

Himachal Pradesh में बजंतरी भत्ता और दूरी भत्ता में भी की गई 20 प्रतिशत बढ़ोतरी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि नगर परिषद के वार्डों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. हमीरपुर शहर को सुंदर बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के खेल मैदान में जब पहली बार आए थे तो उसकी हालत काफी दयनीय थी और उसे अब सुंदर बनाने के लिए काम किया गया है. आगामी समय में यह एक सुंदर मैदान बनकर तैयार होगा. 

वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आर्थिक स्थिति को लेकर की जा रही बयान बाजी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर को झूठ का सौदागर करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने समय में कोई भी विकास नहीं करवाया और अब केवल झूठ की राजनीति करने का काम कर रहे हैं.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भड़वार स्थित मशरूम प्लांट का किया दौरा

इसके साथ ही कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी आर्थिक स्थिति को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्र में वित्तीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें हिमाचल के वित्तीय मामलों की जानकारी लेनी चाहिए है. वह यह जानकारी आरबीआई से भी ले सकते हैं. इसके साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व सरकार के समय की वित्तीय अनियमितताओं को भी निपटने का काम कर रही है.

वहीं, जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज हमीरपुर नगर परिषद में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को जनता को समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में पुराने बस अड्डे का भी जल्द ही जीवर्णोउधर किया जाएगा. इसे ट्रांजिट बस अड्डे के तौर पर तैयार किया जाएगा, जिसकी जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी समय में हमीरपुर शहर के लिए भी कई नई योजनाएं सरकार द्वारा शुरू की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news