Himachal: पालतू कुत्तों का नगर परिषद में करवाना होगा पंजीकरण, अगर किसी का भी पालतू कुत्ता बिना पंजीकरण के पाया गया तो नगर परिषद द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अभी तक शहर के 66 आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है.
Trending Photos
Himachal Pradesh/देवेंदर वर्मा: हिमाचल शहर वासियों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के मकसद से नगर परिषद पशुपालन विभाग के साथ मिलकर कल 6 पशुओं का बैच हाडा कुंडी नालागढ़ काऊ सेंचुरी भेजेगी. जिसके लिए आज शहर में आवारा पशुओं की धर पकड़ी गई है.
मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोगों से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसको देखते हुए डीसी की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को तीन काऊ सेंचुरी और गौशाला में भेजने का निर्णय लिया गया था. जिसमें हाडा कुंडी नालागढ़, नेरीपुल और कोटला बड़ोग काऊ सेंचुरी शामिल है.
इसी कड़ी में नगर परिषद ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर आवारा पशुओं को पदकर काऊ सेंचुरी भेजने की मुहिम शुरू की है. उन्होंने बताया कि अभी तक 20 पशुओं को भेजा जा चुका है और अगला बैच कल सुबह 6 पशुओं का हाडा कुंडी नालागढ़ भेजा जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर का निर्माण किया जाना था मगर भूमि उपलब्ध न होने के कारण यह कार्य लंबित पड़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले नगर परिषद के जनरल हाउस में इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा की जाएगी. ताकि डॉग शेल्टर का निर्माण हो सके और शहर वासियों को इन आवारा कुत्तों से भी राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद अभी तक 66 आवारा कुत्तों का टीकाकरण करवा चुकी है ताकि उनकी जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके. इसके साथ-साथ उन्होंने शहर वासियों से पालतू कुत्तों का नगर परिषद में पंजीकरण करवाने का भी आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यदि बिना पंजीकरण के किसी के पास पालतू कुत्ता पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.