Himachal: बड़सर से उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदनों को किया शॉर्ट लिस्ट, एक सप्ताह में होंगे प्रत्याशी की घोषणा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2217862

Himachal: बड़सर से उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदनों को किया शॉर्ट लिस्ट, एक सप्ताह में होंगे प्रत्याशी की घोषणा

Hamirpur Congress News: कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 18 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से पांच आवेदनों को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा. 

Himachal: बड़सर से उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदनों को किया शॉर्ट लिस्ट, एक सप्ताह में होंगे प्रत्याशी की घोषणा

Hamirpur News: कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विश्राम गृह में सेरा में मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 18 लोगों ने आवेदन किया था. जिन में से पार्टी द्वारा 5 लोगों का नाम चिन्हित किया गया है. अब इन 5 नामों पर सर्वेक्षण पार्टी द्वारा करवाया जा रहा है.  इसके बाद जल्दी ही अगले सप्ताह तक प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. 

Hanuman Jayanti पर सोलन के हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा, दिखी भक्तों की भीड़

कांग्रेस पार्टी में बड़सर में भाजपा के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है, लेकिन बिना किसी शर्त के आए तो अच्छा है. वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है, लेकिन पूर्व सरकार के समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी थी. 

उन्होंने कहा कि पालमपुर में हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है और कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. 

वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर भी जमकर निशाना साधा है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंद्रदत्त लखनपाल को पार्टी सहित सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा गया था, लेकिन अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने बड़सर की जनता के साथ धोखा किया है. आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा इंद्रदत्त लखनपाल को भुगतना पड़ेगा. 

रिपोर्ट-अरविंदर सिंह, हमीरपुर

 

Trending news