Himachal Weather Update: हिमाचल में आज सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होगा. 5 दिन तक ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी और इसी के साथ मैदानी इलाके शिमला से भी ज्यादा ठंडे होगी.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 5 दिन हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (WD) सक्रिय हो रहा है. इसका असर पांच जिलों में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा और मंडी जिलों की ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी. विशेषकर 8 और 10 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा.
इसके चलते मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आएगी.
तीन दिन पहले पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे चला गया है.
कुकुमसरी का तापमान -12.2 डिग्री पर पहुंचा
लाहौल स्पीति के कुकुमसरी का न्यूनतम तापमान -12.2 डिग्री, ताबो का -11 डिग्री, केलांग का -11.4 डिग्री और कल्पा का -3.4 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाके शिमला से भी ठंडे हो गए हैं।
मैदानी इलाके पहाड़ों से भी ठंडे हो गए हैं
बीती रात शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना में पारा 1.6 डिग्री, सोलन में 1.2 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, भुंतर में 0.8 डिग्री और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री तक लुढ़क गया.
सर्दियों के मौसम में सामान्य से 72% कम बारिश
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम यानी 1 जनवरी से 7 फरवरी तक सामान्य से 72% कम बारिश और बर्फबारी हुई है। इस दौरान सामान्य बारिश 104.7 मिमी होती है। लेकिन इस बार सिर्फ 29.5 मिमी बारिश हुई है।