Himachal Weather Updates: अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश में मौसम का बिगड़ेगा हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. जानें मौसम की पूरी जानकारी
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आगामी 3 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई है. 21 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर लाहुल स्पीति कुल्लू शिमला में बर्फबारी की आशंका है. वही 22 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ पूर्ण रूप से सक्रिय होगा जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. खास कर सिरमौर सोलन बिलासपुर में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
23 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. वही 24 जनवरी से फिर से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. सोमवार को भी शिमला के आसमान में बादल उमड़े रहने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़े-: Manali Winter Carnival: बहुप्रतीक्षित कार्निवल का आज से हुआ आगाज, CM सुक्खू विधिवत रूप से करेंगे शुभारंभ
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान किन्नौर लाहुल स्पीति के कुछ एक हिस्सों में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में तापमान 3 से 5 डिग्री सामान्य से ज्यादा चल रहे हैं लेकिन प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस विक्षोभ का असर 21 जनवरी की शाम को देखने को मिलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है. 22 जनवरी को खासकर मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़े-: Shimla Accident: सीमेंट से लदा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो सगे भाइयों की गई जान
हालांकि इस दौरान शिमला शहर में बर्फबारी की काफी कम संभावना है लेकिन कुफरी नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल अभी सामान्य से अधिक तापमान चल रहे हैं लेकिन बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.