Himachal Weather Latest Update: हिमाचल प्रदेश लोगों को अगले कुछ दिन झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो गया है. इससे शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए है. वहीं, प्रदेश में अगले 6 दिन तक बारिश होनी की भी संभावना मौसम विभाग के ओर से जताई गई है.
मौसम विभाग (IMD) वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने को देखते हुए अगले पांच दिन के लिए बारिश, आंधी व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, आज चार जिले चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी को अलर्ट दिया गया है, जबकि शुक्रवार के लिए चार जिलों समेत शिमला, सोलन और सिरमौर में भी चेतावनी दी गई है.वहीं, 11 से 13 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Vikramaditya Singh: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह नामांकन किया दाखिल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अुनसार, राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 14 मई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व अन्य भागों में बारिश का पूर्वानुमान है. 9 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके प्रभाव से 11 मई से लेकर 13 मई तक अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, बारिश के साथ अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, 14 मई को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा आपको बता दें, मौसम में बदलाव के कारण गुरुवार को कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से कुल्लू-दिल्ली-अमृतसर के लिए एलाइंस एयर की फ्लाइट रद्द हो गई. धुंध के कारण विजिबिल्टी काफी खराब है. ऐसे में एयरपोर्ट पर देश-विदेश से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला