Himachal Weather Update: प्रदेश कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पूरे राज्य में लंबे समय से चल रहा शुष्क दौर टूटने की उम्मीद है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कल रात से पश्चिमी विक्षोभ (WD) सक्रिय हो जाएगा. इसका असर अगले चार दिनों तक पहाड़ों पर दिखाई देगा. WD के सक्रिय होने से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में खासकर 20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, 20 फरवरी को पूरे राज्य में लंबे समय से चल रहा शुष्क दौर टूटने की उम्मीद है. 21 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा, जिससे सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम खराब रहेगा. 22 फरवरी को मध्यम ऊंचाई और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
तूफान की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर मौसम विभाग ने 20 फरवरी के लिए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर शेष सभी 10 जिलों में तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. 19 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अटल टनल रोहतांग के लिए बस यातायात बंद
बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के लिए बस यातायात बंद है. जलोरी दर्रा भी बंद है.
किसान, बागवान और पर्यटन व्यवसायी चिंतित
बारिश और बर्फबारी न होने से प्रदेश के किसान, बागवान और पर्यटन व्यवसायी चिंतित हैं. इसका पर्यटन व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है. बारिश न होने से सेब के बगीचे सूखने लगे हैं. फसलों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. अब तो पर्यटक भी हिमाचल नहीं आ रहे हैं.
सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चालू सर्दी के मौसम में यानी 1 जनवरी से 17 फरवरी तक सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है. इस दौरान सामान्य बारिश 139.2 मिमी होती है. लेकिन इस बार सिर्फ 29.6 मिमी बारिश हुई है.