Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आय में अच्छी-खासी बढ़ोतरी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2502907

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आय में अच्छी-खासी बढ़ोतरी

Shimla News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आय में एक साल में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. निगम को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं.  

 

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आय में अच्छी-खासी बढ़ोतरी

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम निदेशक मंडल की बैठक अयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट रैंक और निगम के उपाध्यक्ष आर एस बाली ने की. बैठक में कई महत्वपूर्व निर्णय लिए गए. जीएस बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी की आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस वर्ष भी एचपीटीडीसी की आय में बढ़ोतरी हुई है.

हिमाचल में पर्यटकों को निगम के होटलों में बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां होटलों की मरम्मत करके बेहतर बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हर लोकेशन के होटल में नया टेक्निकल स्टाफ आउटसोर्स आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है, ताकि होटलों में अच्छे रहन-सहन के साथ बढ़िया खाना भी मिल सके. मनाली के आलावा कुछ होटलों में निगम क्लब हाऊस और आइस स्केटिंग रिंक की सुविधा भी देने जा रहा है.

Sharda Sinha Death News: राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

पर्यटन निगम अपना एक नया दफ्तर शिमला के होटल हॉलीडे होम के साथ बनाने जा रहा है, जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. निगम के होटलों में पर्यटकों की आमद बढ़े, इसके लिए निगम एक कंपनी के साथ करार करने जा रहा है, जो कमरा बुकिंग होते ही निगम को एडवांस में पेमेंट दे दिया करेगी. ये करार पहली बार हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हो रहा है.

आर एस बाली ने बताया कि निगम ने सेवानिवृत कर्मचारियों को 64 करोड़ की अदायगी की है. इसमें से 34 करोड़ रुपये पिछले तीन साल में दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही निगम में आउटसोर्स पर भर्ती की जाएगी और घाटे में चल रहे होटलों का किचन एफएंडबी या अन्य कार्य आउटसोर्स पर दिया जायेगा, लेकिन HPTDC के कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. निगम ने होटलों को ABC तीन वर्गों में बांटा है. उसी आधार पर होटलों को बेहतर बनाया जा रहा है. 

2024 USA Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसकी होगी जीत, ट्रंप आगे

सेवानिवृत आईएएस अधिकारी तरुण श्रीधर की नियुक्ति पर आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल पर्यटन क्षेत्र में उनका अनुभव किसी से छिपा नहीं है. उनके आग्रह पर ही तरुण श्रीधर निःशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए हैं. उनका मार्गदर्शन HPTDC को ऊंचाइयों तक ले जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news