Kinnaur Accident: किन्नौर की सतलुज नदी में गिरा मिक्सर ट्रक, दो लोग लापता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2629451

Kinnaur Accident: किन्नौर की सतलुज नदी में गिरा मिक्सर ट्रक, दो लोग लापता

Himachal News: पुलिस और परियोजना प्रबंधन (शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना) द्वारा देर रात तलाशी अभियान चलाए जाने के बावजूद पीड़ितों का पता नहीं चल सका है.

 

 

Kinnaur Accident: किन्नौर की सतलुज नदी में गिरा मिक्सर ट्रक, दो लोग लापता

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शोंगटोंग पुल के पास तांगलिंग संपर्क मार्ग पर शनिवार को एक वाहन और उससे जुड़ी मिक्सर-वैगन के सतलुज नदी में गिर जाने से दो लोग लापता हो गए है.

उन्हें खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों व्यक्ति वाहन में थे. उनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है. पुलिस और परियोजना प्रबंधन (शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना) द्वारा देर रात तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बावजूद पीड़ितों का पता नहीं चल पाया है. तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा.

ये भी पढ़े-: Himachal में लोगों को हुए भूकंप के झटके महसूस, 3.4 रही तीव्रता; कोई जानी नुकसान नहीं

रविवार सुबह एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया और परियोजना प्रबंधन टीमों के साथ नदी में तलाशी अभियान में शामिल हो गई.

किन्नौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक एस ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात 8 बजे घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया, "पुलिस और एनडीआरएफ द्वारा चलाया जा रहा तलाशी अभियान जारी है. जलविद्युत परियोजना की एक तकनीकी टीम भी तलाशी अभियान में मदद कर रही है."

ये भी पढ़े-: Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बर्फ़बारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापता लोग शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news