Himachal Chunav: किन्नौर विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस का रहा कब्जा, BJP-AAP ने कसी कमर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1399660

Himachal Chunav: किन्नौर विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस का रहा कब्जा, BJP-AAP ने कसी कमर

Kinnaur Vidhansabha Seat: किन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Chunav 2022) में सीट नंबर 68 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में कांग्रेस के जगत सिंह नेगी को विधायक चुना गया था. 

Himachal Chunav: किन्नौर विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस का रहा कब्जा, BJP-AAP ने कसी कमर

Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के तारीखों (Himachal Chunav Date) को लेकर तस्वीरें साफ हो गई है. 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Chunav) के चुनाव होने वाले हैं. बताते चले कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. एक से दो दिन के अंदर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर देगी. 

Himachal Chunav: सुलह विधानसभा सीट पर जारी है उलटफेर का खेल, इस बार किसकी बनेगी सरकार?

हिमाचल चुनाव को लेकर प्रदेश में पीएम नरेंद मोदी (PM Modi in Himachal) भी अक्टूबर के महीने में दो बार हिमाचल आ चुके है. वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Himachal) भी हिमाचल आ चुकी हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी (Amit Shah in Himachal) हिमाचल के सिरमौर पहुंचे थे. 

Himachal Election: नगरोटा विधानसभा सीट पर लगातार 4 चुनाव में कांग्रेस का रहा कब्जा, BJP मिशन रिपीट के लिए तैयार

पिछले चुनावों की करें तो प्रदेश में अब तक कांग्रेस (Himachal Congress) और बीजेपी (BJP Himachal) का ही अधिकतर कब्जा रहा है. एक बार बीजेपी चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है, तो दूसरी बार कांग्रेस के हाथों सत्ता की चॉबी होती है. पिछले तीन दशको से एक बार कांग्रेस, तो एक बार बीजेपी सरकार बना रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP Himachal) भी चुनावी मैदान में उतर गई है. 'आप' अब हिमाचल में पूरे 68 विधानसभा सीट पर जीतने के लिए अपनी तैयारी कर रही है.  

Himachal Chunav: शाहपुर विधानसभा सीट पर दो दशकों से BJP-Congress में चल रहा कड़ा मुकाबला

चुनाव को लेकर प्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता भी हर दिन रैली और मीडिया वार्ता कर लोगों के सामने अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में हम आपको हम हर दिन प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का हर अपडेट और राजनीतिक समीकरण बता रहे हैं. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे किन्नौर जिले की किन्नौर विधानसभा सीट (Kinnaur Vidhansabha Seat) के बारे में.

किन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 68 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) को विधायक चुना गया था. वह कांग्रेस (Congress) से विधायक हैं. साल 2017 में इस सीट में कुल 47.89 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी के तेजवंत सिंह नेगी को 120 वोटों के मार्जिन से हराया था. पिछले चार चुनावों में इस सीट पर भाजपा ने सिर्फ एक ही बार जीत हासिल की है.  

भाजपी 2017 में अपनी गलतियों से सबक लेते हुए इसबार जीत की तैयारियों में जुटी हुई है. साल 2012 में भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने भाजपा के तेजवंत सिंह नेगी को 6,288 वोटों से हराया था.

किन्नौर विधानसभा सीट पर किसान सबसे बड़ा मुद्दा है. यह इलाका पूरे देश में सेब के लिए मशहूर है. यहां के किसान सेब के अच्छे दाम नहीं मिलने से परेशान रहते हैं. इसके अलावा सड़का और पेयजल भी इस सीट का बड़ा चुनावी मुद्दा है. 

Watch Live

Trending news