Mandi News: मंडी के टकोली टोल प्लाजा पर एक पति-पत्नी के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया. जिसका वीडियो कार चालक ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
Trending Photos
Mandi News: मंडी के टकोली टोल प्लाजा पर एक पति-पत्नी पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दुर्व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाया गया है, जिसे इस साल आपदा से कीरतपुर-मनाली फोरलेन क्षतिग्रस्त होने के बाद खोला गया था. कार चालक पति ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. फेसबुक पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता दिव्यांशु सेठी ने मंडी जिले के टकोली टोल प्लाजा प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वीडियो में दिख रहे पति-पत्नी भी स्थानीय निवासी हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि टकोली टोल प्लाजा कुछ स्थानीय गुंडों की निजी संपत्ति लगती है. सबसे पहले तो टोल सही से काम नहीं करता और जब लोग कुप्रबंधन के बारे में सवाल पूछते हैं तो स्थानीय गुंडे टोल प्लाजा प्रबंधन के साथ मिलीभगत कर लोगों पर हमला करने और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं.
प्लाजा से गुजरते समय मेरे और मेरी पत्नी के साथ जो हुआ उसका वीडियो यहां है. सरकार को ऐसे स्थानीय गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. हरे रंग की चेक शर्ट पहने एक व्यक्ति ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैंने उसके सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह मुझे पीटेगा और मेरे और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.
उसने मेरा कॉलर पकड़ा और तभी हमने यह वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया. उसने दावा किया कि मैंने टोल काउंटर पर बैठी लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया जबकि मैं और मेरी पत्नी उससे सिर्फ़ यही पूछ रहे थे कि फ़ास्ट टैग लेन में इतनी देरी क्यों हो रही है. इस टोल प्लाजा और उसके आस-पास के स्थानीय गुंडों ने स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा करना मुश्किल बना दिया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि सख्त कार्रवाई की ज़रूरत है.
आपको बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला के टकोली टोल प्लाजा को आपदा के करीब 18 महीने बाद इसी साल 27 जनवरी से शुरू किया गया है. इसके तहत हर श्रेणी के वाहनों को राहत देते हुए नई दरें तय की गई हैं. एलएमवी श्रेणी में एकतरफा शुल्क 105 रुपये लिया जा रहा है. पहले 110 रुपये लिया जाता था. दोतरफा यात्रा में 10 रुपये की राहत दी गई है. दूसरी श्रेणी के वाहनों के लिए भी कटौती कर दरें तय की गई हैं.