Mandi Lok Sabha Seat: गुरुवार को सीएम सुक्खू की मौजूदी में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
Trending Photos
Vikramaditya Singh News: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. ऐसे में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में आज यानी 9 मई को मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी सांसद राजीव शुक्ला मौजूद रहे.
WATCH | Himachal Pradesh: After filing nominations, Congress Lok Sabha candidate from Mandi, Vikramaditya Singh says, "Today I have filed nominations from Mandi Lok Sabha seat in the presence of CM Sukhvinder Singh Sukhu and party MP Rajiv Shukla. This fight is not against… pic.twitter.com/FI5heqaOY7
— ANI (ANI) May 9, 2024
नामांकन दाखिल करने के बाद मंडी से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहते हैं कि आज मैंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी सांसद राजीव शुक्ला की मौजूदगी में मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. यह लड़ाई किसी के खिलाफ नहीं है. यह लड़ाई सिर्फ मंडी के विकास के लिए है. मेरा फोकस सिर्फ विकास के मुद्दों पर रहेगा.
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि मंडी को देश का सबसे नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाने के लिए ये लड़ाई है. साथ ही अपने सामने दूसरे उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कुछ कहने से मना किया. मेरी लड़ाई मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की है. इसके लिए काम पहले से ही शुरू हैं. रिवर फ्रंर्ट बनाने की है, यहां पर पार्किंग की दिक्कत है. उसके लिए काम किया जाएगा.
WATCH | Himachal Pradesh: After the nomination filing of Congress Lok Sabha candidate from Mandi, Vikramaditya Singh, Congress MP Rajiv Shukla says "Nomination has been filed. Vikramaditya Singh will win with a margin of 2 lakh votes. He is a well-educated person, who is going… pic.twitter.com/ef7ROok3Pr
— ANI (ANI) May 9, 2024
वहीं, पार्टी सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, नामांकन दाखिल कर दिया गया है. विक्रमादित्य सिंह 2 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे. वह एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, जिन्हें शासन-प्रशासन का अनुभव है. साथ ही जो मंडी के विकास के लिए काम करने जा रहे है.
WATCH मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "विक्रमादित्य जी ने आज नामांकन दाखिल किया है... इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जिस प्रकार से आपदा प्रभावित स्थिति में रोल रहा है... 15 महीने का कार्यकाल जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दे पर काम किया गया। इन तमाम… pic.twitter.com/QENYbUEAo4
— ANI_HindiNews (AHindinews) May 9, 2024
साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य जी ने आज नामांकन दाखिल किया है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जिस प्रकार से आपदा प्रभावित स्थिति में रोल रहा है. 15 महीने का कार्यकाल जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दे पर काम किया गया. इन तमाम मुद्दों को हम जनता की अदालत में रखेंगे.