वीरेंद्र सिंह 1 से 5 फरवरी तक शारजाह में होने जा रही पैरा एथलेटिक्स गेम्स में हिस्सा लेंगे. वीरेंद्र 5000 मीटर और 1500 मी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Trending Photos
Himachal Pradesh: शारजाह में 1 से 5 फरवरी तक होने जा रही ओपन पैरालंपिक गेम्स में जिला सिरमौर के पैराथलीट वीरेंद्र कुमार अपना दमखम दिखाएंगे. आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार का चयन हाल ही में गोवा में हुई पैरा एथलेटिक्स गेम्स से चयन किया गया है.
मीडिया से बात करते हुए पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 1 से 5 फरवरी तक शारजाह में होने जा रही ओपन पैरा ओलंपिक गेम्स के लिए उनका चयन हुआ है जिसके लिए उन्होंने अपने कुल देवता अभिभावक और आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी का धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भारत को वो इस ओलंपिक से मेडल दिला सकें. उन्होंने कहा कि इस ओलंपिक में वह 5000 मीटर और 1500 मी दौड़ में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और दोनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पूर्व 22 जनवरी से 29 जनवरी तक उनका शिमला जिला के रोहड़ू में कैंप आयोजित किया जा रहा है. जिसमें उन्हें कई टिप्स दिए जाएंगे ताकि अपने इवेंट में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीत सकें. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को ही शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 1 फरवरी को शारजाह के लिए दिल्ली से अपनी टीम के साथ रवाना होंगे जहा 5 फरवरी तक चलने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेंगे.