Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार एक्शन में है. वहीं, हरियाणा सरकार ने नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का नया पुलिस अधीक्षक बनाया.
Trending Photos
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार एक्शन में है. वहीं, सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला को भिवानी ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद अब नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
जानकारी के लिए बता दें, नूंह में जब हिंसा हुई तो राज्य की स्थिति को संभालने के लिए नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी से नूंह भेजा गया गया. वहीं, अब जब वरुण सिंगला वापस आए तो उनका ट्रांसर्फर भिवानी कर दिया गया है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगें कौन है नरेंद्र बिजारणिया.
बता दें, बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने जयपुर में मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की. उन्होंने सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में काम किया.
वहीं, साल 2011-2014 के कार्यकाल के बीच, बिजारनिया ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) में एक अधिकारी के रूप में काम किया. इसके बाद साल 2015 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास कर वो आईपीएस बने. उनके पिता खेती करते हैं.
CM Sukhu: PM मोदी से मिले हिमाचल के सीएम सुक्खू, आर्थिक पैकेज के लिए की मांग
क्यों हुई हिंसा? (Nuh Violence)
बता दें, बीते मंगलवार को नूंह में बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि भीड़ को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो गया. उपद्रवियों ने कई दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं, हिंसा में कई लोगों की जान भी गई.
वहीं, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. साथ ही कहा कि 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया है.