Paraglider Death News: बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2494731

Paraglider Death News: बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बीड़-बिलिंग में एक पैराग्लाइडर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस पैराग्लाइडर की मौत दूसरे पैराग्लाइडर से टक्कर होने के बाद नीचे गिरते वक्त पेड़ में फंसकर हुई है. 

Paraglider Death News: बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत

Paraglider Death News: हिमाचल प्रदेश के बीड़-बिलिंग में बेल्जियम के एक पैराग्लाइडर की एक अन्य पैराग्लाइडर से हवा में टकराने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, यह घटना उस समय हुई जब दोनों पैराग्लाइडर हवा में अलग-अलग उड़ रहे थे. पुलिस के मुताबिक, फेरेट्स के शव का पता लगा लिया गया है, हालांकि अभी तक उसे जंगल से बरामद नहीं किया गया है.

टक्कर होने के बाद गिरते वक्त पेड़ों में उलझ गया था पैराग्लाइडर
उन्होंने बताया कि घायल दूसरे पैराग्लाइडर को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी जान खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस के मुताबिक, पैराग्लाइडर टक्कर के बाद गिरते वक्त पेड़ों में उलझ गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल पैराग्लाइडर की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है. 

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्षीय फेरेट्स एक स्वतंत्र उड़ान पैराग्लाइडर थे. ऐसा पहली बार नहीं है जब बीड़-बिलिंग घाटी में इस तरह की घटना हुई है. पिछले साल अक्टूबर में पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रेज की बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई थी. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने अधिकारियों को पैराग्लाइडरों को पंजीकृत करने, निर्दिष्ट मार्गों का पालन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे सैन्य क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान न भरें.

दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करने के लिए चल रहा प्लान
उन्होंने बताया कि मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान (एबीवीआईएमएएस) के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया, दुर्घटनाओं के मद्देनजर दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करने के लिए ऊंचे पहाड़ों पर विशेष टावर लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है. यहां 02 से 09 नवंबर को होने वाले विश्व कप में 50 देशों के 130 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे. 

(भाषा) 

WATCH LIVE TV

Trending news