लोक निर्माण मंत्री Vikramaditya Singh ने किया हमीरपुर निर्माणाधीन बस अड्डा का निरीक्षण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2659012

लोक निर्माण मंत्री Vikramaditya Singh ने किया हमीरपुर निर्माणाधीन बस अड्डा का निरीक्षण

Himachal News: प्रदेश में सडक़ों की खस्ता हालत पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई सडक़ों का मेंटेंनेस का कार्य चल रहा है. प्रदेश सरकार सडक़ों की स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार का नया बजट पेश होगा. 

 

लोक निर्माण मंत्री Vikramaditya Singh ने किया हमीरपुर निर्माणाधीन बस अड्डा का निरीक्षण

Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार के दिन हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों वे बस अड्डा की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी. जिस नक्शे पर अड्डा बनाया जा रहा है उसको भी मंत्री ने देखा तथा कार्य पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि इस बस अड्डा के लिए अभी तक 60 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है. हालांकि बाद में जरूरत मुताबिक इसके बजट में वृद्धि संभव है. उन्होंने बताया कि यह बेहतर स्तर का बस अड्डा होगा. एचआरटीसी के द्वारा पीडब्ल्युडी के माध्यम से इसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसके बन जाने से हमीरपुर शहर में वाहनों का आवागमन कम होगा जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि ज्वालाजी में बन रहे सुख आश्रय प्रोजेक्ट का भी उन्होंने निरीक्षण किया है. वहां पर बेहतर ढंग से कार्य चल रहा है तथा लगभग एक साल में कार्य पूरा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सुख आश्रय प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा कार्य तेज गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि नादौन में बन रहा इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसका भी निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि यहा बेहतर क्वालिटी का काम चल रहा है. बहुत जल्द यह भी बनकर तैयार हो जाएगा. यहां पर कबड्डी, वालीबाल, स्वीमिंग पुल सहित अन्य खेल गतिविधियों के आयोजन का प्रावधान रहेगा.

ये भी पढ़े-: Himachal Pradesh के 6 प्रमुख टोल बैरियरों पर FASTag प्रणाली होगी लागू

प्रदेश में सडक़ों की खस्ता हालत पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई सडक़ों का मेंटेंनेस का कार्य चल रहा है. प्रदेश सरकार सडक़ों की स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार का नया बजट पेश होगा. इसमें एन्युल मेंटेनेंस बजट के तहत हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया है. सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट के रख रखाव के लिए भी अलग से बजट का प्रावधान करवाया गया है. नई सडक़ों का निर्माण भी किया जा रहा है. प्रदेश में करीबन 35 हजार स्केवयर किलोमीटर सडक़ें बन चुकी हैं. सडक़ों के बड़े जाल में मेंटनेंस का चेलेंज रहता है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर से मंडी एनएच का भी जल्द निरीक्षण करूंगा. इसके लिए डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है.

भाजपा नेताओं का कांग्रेस पर बजट में हिमाचल की अनदेखी करने के सवाल पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जहां केंद्र सरकार बेहतर कर रही है उसकी वह सराहना करते हैं. कई मंच पर वह बेहतर कार्य की प्रशंसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर कमियां हैं उनको भी उजागर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को केंद्र स्पोंसर स्कीम है उसमें पैसा मिल रहा है और वे हर राज्य को मिल रहा है, यह एक पहलू है. दूसरा पहलू है कि जो प्रदेश में आपदा हुई है. उसके बाद 14वें वित्त आयोग के रेकमेंडेशन के बाद जो रेवेन्यू ग्रांट 13 हजार करोड़ रुपए होता था वह तीन हजार करोड़ रुपए रह गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में जम्मू कश्मीर को 25 हजार करोड़ की ग्रांट दी गई जबकि हिमाचल को एक रुपया तक नहीं दिया गया. इसके लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व है. भाजपा को इसे निंदा के रूप में नहीं देखना चाहिए.

Trending news