Himachal News: शिमला को 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के लिए शकरोड़ी से पानी पहुंचाया जाएगा। 24 घंटे पेयजल प्रोजेक्ट के तहत शिमला को 42 एमएलडी पानी मिलेगा.
Trending Photos
Himachal Pradesh/संदीप सिंह: शिमला को जून माह में 24 घंटे पेयजल सप्लाई मिलेगी. इसके लिए शकरोड़ी में कार्य तेज़ी से चल रहा है. अब तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है. मार्च माह में पंप हाउस व स्टोरेज टैंक बनाने का कार्य पूरा हो जाएगा. नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान 24 घंटे पेयजल प्रोजेक्ट का जायज़ा लेने शकरोड़ी व द्वाडा पहुंचे. इस दौरान नगर निगम उप महापौर उमा कौशल, पेयजल कंपनी के अधिकारी व नगर निगम पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए. साथ ही बिजली बोर्ड को ट्रांस्फॉर्मर लगाने को लेकर भी निर्देश दिए.
शिमला को 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के लिए शकरोड़ी से पानी पहुंचाया जाएगा. 24 घंटे पेयजल प्रोजेक्ट के तहत शिमला को 42 एमएलडी पानी मिलेगा. इसके लिए सबसे पहले पानी की लिफ्टिंग के बाद टेस्टिंग की जाएगी. इस दौरान 20 एमएलडी पानी की सप्लाई होगी. इसके बाद पानी की सप्लाई को बढ़ाया जाएगा. शहर को साल 2035 तक 42 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी. कंपनी के अनुसार 2035 तक पानी की सप्लाई को बढ़ाने का प्लान है. इसके बाद साल 2050 तक 65 एमएलडी पानी पहुंचाया जाएगा. साल 2050 तक 65 एमएलडी पानी की सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में इन दिनों कार्य तेज़ी से किया जा रहा है.
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान द्वारा बिजली ट्रांस्फॉर्मर लगाने को लेकर बिजली बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा. जिसके माध्यम से जल्द 22 केवी का बिजली ट्रांस्फॉर्मर लगाने की बात की जाएगी. महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पेयजल परियोजनाओं में बिजली ट्रांस्फॉर्मर लगने हैं. इनमें 66केवी के ट्रांस्फॉर्मर के लिए एफसीए क्लीयरेंस मिलनी बाकी है. लेकिन 66केवी ट्रांस्फॉर्मर के लिए कंपनी द्वारा 59 करोड़ रुपए की राशि बिजली बोर्ड को दे दी गई है. ऐसे में बिजली बोर्ड को जल्द ट्रांस्फॉर्मर लगाने को लेकर पत्र लिखा जाएगा.