Himachal MLA News: हिमाचल प्रदेश में जारी है सियासी उथल-पुथल, 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2169399

Himachal MLA News: हिमाचल प्रदेश में जारी है सियासी उथल-पुथल, 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा

Himachal MLA Resigned: हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक ने विधानसभा में इस्तीफा दे दिया है. इस खबर में पढ़ें हिमाचल की खबर..

Himachal MLA News: हिमाचल प्रदेश में जारी है सियासी उथल-पुथल, 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा

Himachal MLA: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में सियासी रस्साकशी तेज हो गई है. वहीं, विधायकों का उथल-पुथल भी जारी है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों में kL ठाकुर, आशीष शर्मा और होशियार सिंह हैं. 

बता दें, राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले इन तीन निर्दलीय विधायकों ने आज यानी शुक्रवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इनमें हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इन सभी ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान इनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे.

जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे. हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि 6 सीटों के अलावा अब 9 जगह पर उपचुनाव होंगे. हालांकि, आयोग की तरफ से इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

 

Trending news